सितम्बर : हाशिये पर जीवनयापन करनेवाले लोगों के लिए

आइये, हम प्रार्थना करें कि जो लोग समाज के हाशिये पर जीवनयापन करते हैं, अमानवीय स्थिति में जीते हैं, कि वे संस्थानों द्वारा उपेक्षित नहीं किये जाएँ और कभी बाहर न रखे जाएँ।”

Pope Francis – September 2023

“एक बेघर व्यक्ति जो सड़क पर मर जाता है सर्च इंजन या समाचार प्रसारण के प्रमुख समाचारों में कभी दिखाई नहीं पड़ता।

हम इस स्तर की उदासीनता तक कैसे पहुँच गये?

क्यों हम “फेंकने की संस्कृत” को स्थान देते हैं – जिसमें लाखों पुरुष और महिलाएँ आर्थिक वस्तुओं की तुलना में कुछ भी नहीं हैं – हम क्यों इस संस्कृति को हमारे जीवन, हमारे शहर, हमारी जीवनशैली पर हावी होने देते हैं?

दूसरी ओर देखने से हमारी गर्दनें अकड़ जाएंगी इसलिए हमें यह स्थिति नहीं देखनी पड़ेगी। कृपया, आइये हम समाज के हाशिये पर जीवनयापन करनेवालों को अदृश्य बनाना बंद करें, चाहे यह गरीबी, आदतों, मानसिक बीमारी या विकलांगता के कारण ही क्यों न हो।

आइये, हम उन्हें स्वीकार करने पर ध्यान दें, उन सभी का स्वागत करने में जो जरूरतमंद हैं।

स्वागत करने की संस्कृति, आतिथ्य सात्कार करने, आश्रय प्रदान करने, घर उपलब्ध कराने, स्नेह देने, मानवीय ऊष्मा प्रदान करने की।

आइये, हम प्रार्थना करें कि जो लोग समाज के हाशिये पर जीवनयापन करते हैं, अमानवीय स्थिति में जीते हैं, कि वे संस्थानों द्वारा उपेक्षित नहीं किये जाएँ और कभी बाहर न रखे जाएँ।”

Credits

Campaign title:

The Pope Video – September 2023: For people living on the margins

A project by Pope’s Worldwide Prayer Network

In collaboration with Vatican Media

Creativity and co-production by:

La Machi Communication for Good Causes
adminसितम्बर : हाशिये पर जीवनयापन करनेवाले लोगों के लिए